Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शातिर तीन नकबजनो से चार नकबजनी के प्रकरणों में सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल 06 लाख का मनुका बरामद, पिपलियमण्डी में मुकेश फरक्या के यहाँ हुई चोरी की वारदात भी कबूली


अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में विगत क्षेत्र में रात्रि में सुने मकानों की रेकी कर ताले तोडकर नकबजनी करने वाले चोर गिरोह सक्रिय था श्रीमान एसपी महोदय द्वारा मुखबीर तंत्र मजबूत कर गिरोह को पुकने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में दिनांक 26.04.22 को थाना प्रभारी अफजलपुर को मुखबिर सूचना मिली थी कि उमेश बाछडा निवासी मोया अपने साथीयों के साथ क्षेत्र में चोरी की वारदात करते हैं व आज क्षेत्र में देखे गये हैं। सूचना पर अफजलपुर थाना पुलिस द्वारा बडवन फटे पर नाकाबंदी कर तीन व्यक्तियों को मोटर सायकल पर पकड़ा गिरफ्तार आरोपी 01. उमेश पिता रामप्रसाद बछड़ा उस साल निवासी गोवा थाना कुकडेश्वर 02. अरविन्द पिता मानसिंह गछडा उम्र 35 साल निवासी तलड थाना कुकडेश्वर, 03. गोविन्द पिता मनजीत बाछडा उम्र 28 साल निवासी तलव थाना कुकड़ेश्वर फरार आरोपी 01. कमल पिता रमेशचंद बावरी निवासी हॉनडी थाना सीताम 02. बापूलाल पिता फुलचंद बावरी निवासी सोकड़ी थाना पिपलियामंडी 03. केसरीमल पिता बापुलाल बावरी निवासी सोकडी थाना पिपलीयामण्डी गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करते बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर थाना अफजलपुर के ग्राम लसुडादन मे शिवशंकर शर्मा के निवास, निपानिया में सिद्धार्थ जैन के निवास ग्राम बिलात्री में हिम्मत सिंह राजपुत के निवास तथा चार साल पूर्व सनसनीखेज चोरी पिपलिया मंडी के मुकेश फरक्या पुडी के निवास पर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जप्त मश्रुका 03 किलो 600ग्राम चांदी के जेवरात कीमत 250,000 व 60 ग्राम सोने का जेवरात कीमती 3,30,000 व नगदी 20,000 हजार कुल नगदी 06 लाख

Post a Comment

0 Comments