Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सुवासरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई मंगोलिया एवं गहलोत की टीम ने सूझ- बूझ से 24 घंटों में किया चोरों का खुलासा

सुवासरा/ मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार पाण्डे द्वारा जिले में लगातार बढ़ती जा रही चोरीयो की वारदातों के विरुद्ध प्रभावि कार्यवाही हेतू चलाए जा रहे अभियान में सीतामऊ एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन तथा संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी सुवासरा एवं विकास गहलोत रुणीजा चौकी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना सुवासरा द्वारा दिनांक 28.12.2021 की रात्री में ग्राम रुनीजा में सोयाबीन के गोडाऊन से हुई 21 क्वींटल सोयाबीन चोरी का 24 घंटों में खुलासा कर एक चोर एवं चोरी में प्रयोग की गयी पीक-अप तथा चोरी कीए गये सोयाबीन 21 क्वींटल को किया जप्त अन्य तीन आरोपीयो का किया नामजद खुलासा।घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 29.12.2021 को थाना सुवासरा पर फरियादी द्वारा सोयाबीन के गोडाऊन रुनीजा स्थित में से दिनांक 27 .12. 2021 व 28.12.21 की रात्री में अज्ञात चोरो द्वारा गोडाऊन के शटर का ताला तोडकर व शटर के दुसरे भाग के लॉक की पत्ती तोडकर करीब 20 से 23 क्वींटल सोयाबीन चोरी कर ली जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अप.क्र. 453/2021 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं तत्परता दिखाते हुए एवं पुलिस कि प्रथक प्रथक टिमें तैयार कर चोरी की पतारसी हेतू पुलिस टिमो को रवाना किया गया। जो पुलिस टिम के द्वारा चोरी के 24 घण्टे बाद की चोरी गयी सोयाबीन को जप्त किया जा कर चोरी में उपयोग की गयी एक पीक-अप को जप्त कर चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपीगः-   01. शाहरुख पिता शाकीर पठान जाति मुसलमान उम्र- 24 साल निवासी पठान टोली  मोमीन पुरा जावरा जिला रतलाम फरार आरोपीः- 01. अजहर पिता सलीम खाँ निवासी रुनीजा थाना सुवासरा जिला - मन्दसौर 02. मोहसीन पिता मुश्ताक खाँन निवासी रुनीजा थाना सुवासरा जिला- मन्दसौर 03. शफीक उर्फ छोटू पिता मगबुल खांन निवासी रुनीजा थाना सुवासरा-मन्दसौर जप्त मश्रुकाः-  सोयाबीन 21 क्वींटल किमती करीब 126000 रुपये, चोरी में उपयोग की गयी एक पीक-अप किमती करीब 02 लाख रुपये सराहनिय कार्यः-  निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी पुलिस थाना सुवासरा, उनि. विकास गेहलोत (चोकी प्रभारी रुनीजा), प्र.आर 368 मुनव्वर उद्दीन, सउनि. विजयसिंह चौहान, प्र.आर. 545 राधेश्याम गुर्जर, प्रधान आर. 639 आशिष बैरागी(सायबर), आर. 299 कोशलेन्द्र, आर. 438 सुरजपालसिंह, आर.691 कमल नैन, आर.880 घनश्याम पाटीदार, आर. 839 मनीष पाटीदार  का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments