Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

फांसी लगाई, हाथ की नस काटी, जान नहीं निकली तो दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

इंदौर। खुद की जान लेने के लिए एक व्यक्ति इतना उतावला हो गया कि उसने पहले फांसी लगाने की कोशिश की। सफल नहीं हुआ तो उसने अपने हाथ की नस काट ली फिर भी जान नहीं निकली तो उसने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सिर के बल वह घर के आंगन में गिरा और उसकी मौत हो गई। रहवासियों ने तुकोगंज थाने में सूचना दी। पुलिस ने शव जब्त कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है पंचम की फेल में रहने वाले 28 वर्षीय युवक विक्की पुत्र बंडूजी ने बुधवार करीब 12 बजे दूसरी मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि विक्की मूल रूप से अमर टेकरी का रहने वाला है। यहां पर वह अपने माता-पिता के साथ रहता था, उसकी शादी भी नहीं हुई है माता-पिता सुबह काम पर चले गए थे। युवक घर में अकेला था।युवक ने आत्महत्या करने के लिए पहले घर में फांसी लगाने की कोशिश की, उसमें सफल नहीं हो सका तो हाथ की नस काट ली। जान नहीं निकली तो वह दूसरी मंजिल की छत पर गया और कूद गया। पुलिस ने घर में जाकर देखा तो कमरे में फंदा लटका हुआ था, नस काटने से जमीन पर खून भी फैला मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments