Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर की भूमिका रावल को मध्य प्रदेश सीनियर रोलबॉल टीम की कमान दोनों वर्ग में मंदसौर के आठ खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम में


इंदौर में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन रोलबॉल चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश रोलबॉल टीम का कप्तान मंदसौर की भूमिका रावल को बनाया गया है इसी के साथ मध्यप्रदेश टीम में मंदसौर से लाभनशी हेजु, अनन्या आचार्य, वर्णिका उपाध्याय, श्रेया राठौर, व मेन्स में सौरभ हेजु, रोहन भक्तानी , जलज सिसोदिया व सयम पाटीदार भी अपने का भी चल मध्य प्रदेश टीम के लिए हुआ है जो इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र गुजरात पुणे अकैडमी राजस्थान सहित अन्य राज्यो की टीमें भाग ले रही है जिस में कईअंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है जो वर्ल्ड कप ओर एशिया कप जैसी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है इन खिलाड़ियों के बीच इन के द्वारा किया गया प्रदर्शन मंदसौर के खिलाड़ियों के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण साबित होगा। यह सभी खिलाड़ी इससे पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में सहभागिता कर चुके हैं खिलाड़ी की सफलता पर मंदसौर जिला रोलबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों सीनियर खिलाड़ियों व अभिभावकों ने बधाई दी व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments