Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पत्रकार बंटू यादव के साथ हुई मारपीट एवं लूट कसोट के घटनाक्रम की सीएम हेल्पलाइन शिकायत का सुवासरा थाना प्रभारी ने दीया असंतुष्ट निराकरण निर्दोष को न्याय दिलाने की बजाय ड्रामेबाजी में लगी सुवासरा थाना पुलिस


सुवासरा मंदसौर सुवासरा थाना प्रभारी राकेश जी चौधरी द्वारा दिनांक 07/07/2021 को गुराडिया विजय पोस्ट ऑफिस घटनाक्रम में फर्जी अधिकारियों एवं पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों द्वारा पत्रकार बंटू यादव के साथ की गई मारपीट, हाथ नगदी एवं मोबाइल फोन, चैन छीना झपटी घटनाक्रम की सीएम हेल्पलाइन शिकायत का असंतुष्ट निराकरण 23 दिनों के लंबे समय अंतराल के बाद दिनांक 29/9/2021 को करते हुए थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि  दोनो पक्षो द्वारा आपसी रंजिशो के चलते बढ़ा चढ़ाकर लेखी आवेदन प्रस्तुत करना तथा आवेदक पत्रकार बंटू यादव के साथ घटनास्थल पर कोई मारपीट न करना पाया गया। वही मामले में पत्रकार बंटू यादव एवं मौका स्थिति पर मौजूद ग्रामीण जनों द्वारा सुवासरा थाना प्रभारी राकेश चौधरी पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि चौधरी साहब द्वारा मामले पर लीपापोती करते हुए घटनाक्रम को दबाया जा रहा है। निर्दोष पत्रकार को न्याय दिलाने की बजाय सुवासरा पुलिस थाना द्वारा ड्रामेबाजी करते हुए मामले को रफा-दफा किया जा रहा है। वही कई ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया कि घटनाक्रम को छुपाने के लिए पत्रकार बंटू यादव के ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैैं तथा पत्रकार बंटू यादव सदैव जनहित के मुद्दों को उठाता है एवं राजस्व विभाग में किए गए घोटालों एवं  गड़बड़ी के भ्रष्टाचार का खुलासा करता रहता है। बंटू यादव के ऊपर कोई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है तथा बंटू यादव निर्दोष है। वही गुराडिया विजय पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों एवं साथियों द्वारा अपने काले चिट्ठे को छुपाने के लिए फर्जी अधिकारियों को बुलाकर षड्यंत्र रचते हुए पत्रकार बंटु यादव को पोस्ट ऑफिस में हमारे सामने बुलाया था। तथा बंटू यादव के साथ मारपीट करते हुए छीना झपटी की गई। वहीं कई ग्राम वासियों का कहना है कि आरोपी पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों द्वारा मनगढ़ंत कहानियों के साथ बंटू यादव पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं इनका कहना है पत्रकार बंटु यादव का कहना है कि मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है समस्त दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, एसपी से लेकर मुख्य डाकघर मंदसौर तक सभी जिला प्रतिनिधियों को आवेदन दे चुका हूं। कहीं से मुझे न्याय नहीं मिला है और ना ही पोस्ट ऑफिस आरोपियों के खिलाफ कहीं से कार्रवाई हुई है। सुवासरा थाना पुलिस द्वारा मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। और ना ही मेरा मोबाइल फोन, नगदी पैसे एवं हाथ की चेन आरोपी पोस्टमेन एवं साथियों से दिलाई जा रही है। वही यादव द्वारा बताया गया कि मोबाइल फोन में पोस्ट ऑफिस फर्जी कर्मचारियों एवं बी. एल. ओ. बसंतीलाल ओझा तथा पोस्टमैन पंकज ओझा के काले चीठो के रंगे हाथों रिश्वत लेते वीडियो है। इसलिए सुवासरा थाना प्रभारी राकेश जी चौधरी द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments