Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

20 हजार रु. कर्ज लिया, सूदखोर मांगने लगा 60 हजार ,युवक ने खाया जहर, मौत सुसाइड नोट में लिखा मैं इतने रुपये नहीं चुका सकता, पत्नी बच्चें को परेशान न करें शाम को ही धमकी देकर गया कर्ज देने वाला


उज्जैन। भेरूगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कर्जदार की धमकी से डरकर जहर खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें कर्जदार द्वारा धमकी देने और 20 हजार के बदले 60 हजार रुपये की मांग की बात लिखी है। भेरूगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है ईश्वरलाल मालवीय पिता पूरा मालवीय 45 वर्ष निवासी पारस नगर भेरूगढ़ क्षेत्र में स्थित कपड़े रंगने के कारखाने में नौकरी करता था। ईश्वरलाल ने कर्जदार की धमकी से डरकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों ने उसे उल्टी करते देखा तो बेटे चंद्रशेखर मालवीय को सूचना दी। वह घर पहुंचा। पिता को लेकर अस्पताल गया जहां देर रात ईश्वरलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चंद्रशेखर ने बताया कि उसका बड़ा भाई मूक-बधिर है और 5 साल की छोटी बहन घर पर थे। मां इंद्रा श्राद्ध में शामिल होने नानाखेड़ा मायके गई थीं। पिता ने किस काम के लिये 20 हजार रुपये का कर्ज लिया था इसकी जानकारी किसी को नहीं है मूक बधिर है ईश्वर का बेटा ईश्वरलाल का सबसे बड़ा बेटा मूक बधिर है। जब गुरूवार शाम को सूदखोर उसके पिता को धमकी देने घर आया था तब बेटा घर पर ही मौजूद था। बदमाश ने उसके पिता को धमकी दी और जाने लगा तो उसी बेटे ने अपने मोबाइल से सूदखोर के फोटो खींचे व बाइक की नंबर प्लेट का भी फोटो खींचा था। भेरूगढ़ पुलिस ने मृतक के पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें 20 हजार रुपये कर्ज लेने, कर्जदार द्वारा 60 हजार रुपये मांगने, रुपये नहीं देने पर घर में ताला लगाने की धमकी का जिक्र है लेकिन किसी का नाम नहीं लिखा है।पता नहीं किससे लिया कर्ज: चंद्रशेखर ने बताया पिता ने 20 हजार रुपये का कर्जा किससे और क्यों लिया इसकी जानकारी घर में किसी को नहीं है। लॉकडाउन के दौरान घर में आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन पिता द्वारा कर्ज लेने की बात किसी को नहीं बताई गई। पुलिस अब फोटो के आधार पर सूदखोर की तलाश करेगी।

Post a Comment

0 Comments