Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना भानपुरा पुलिस द्वारा चोरी, नकबजनी एवं हत्या के प्रयास संबंधी कुल 09 आपराधिक प्रकरणों में 17 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को धर दबोचा, अन्य 03 स्थाई वारंटी भी पकड़ाये।


पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में ईनामी, फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में श्री महेन्द्र तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री फूलसिंह परस्ते अनु0 अधिकारी पुलिस गरोठ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भानपुरा द्वारा चोरी, नकबजनी एवं हत्या के प्रयास संबंधी कुल 09 आपराधिक प्रकरणों में 17 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी सत्यनारायण पिता मांगीलाल माली निवासी भानपुरा को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है साथ ही अन्य 03 स्थाई वारंटियों को भी थाना भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसार, थाना भानपुरा क्षेत्र का निगरानी बदमाष स्थाई वारंटी सत्यनारायण पिता मांगीलाल माली निवासी छत्री रोड भानपुरा, जिसके विरुद्ध थाना भानपुरा पर चोरी, नकबजनी एवं हत्या के प्रयास इत्यादि के कुल 09 आपराधिक प्रकरण क्र0 424/2004 धारा 457, 380 भादवि, अप0 क्र0 369/2004 धारा 379 भादवि, अप0 क्र0 391/2004 धारा 379 भादवि, अप0 क्र0 369/2004 धारा 379 भादवि, अप0 क्र0 184/2004 धारा 457, 380 भादवि, अप0 क्र0 390/2004 धारा 379 भादवि, अप0 क्र0 447/2004 धारा 379 भादवि, अप0 क्र0 25/2006 धारा 454, 380 भादवि एवं अप0 क्र0 295/2007 धारा 307,323,294,506,34 भादवि के पंजीबद्ध हैं। उक्त वारंटी काफी शातिर होकर उपरोक्त आपराधिक प्रकरणों में 17 वर्षों से फरार होकर गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में स्थान बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। वारंटी द्वारा वर्ष 2007 में थाना क्षेत्र में तलवार से प्राणघातक हमला किये जाने की वारदात भी घटित की गई थी। थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश सिंगार द्वारा उक्त स्थाई वारंटी की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट आसूचना एवं तकनीकी कार्य के माध्यम से वारंटी का पंचपहाड़ राजस्थान में होना ज्ञात होने पर टीम के साथ राजस्थान जाकर स्थाई वारंटी सत्यनारायण को स्वयं रेलवे का ठेकेदार बनकर दिनांक 01.10.2021 को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस थाना भानपुरा द्वारा 17 वर्षों से फरार उक्त हिस्ट्रीशीटर स्थाई वारंटी सत्यनारायण माली को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की इसके अतिरिक्त थाना भानपुरा पुलिस द्वारा अन्य 03 स्थाई वारंटियों 1-दुर्गाशंकर पिता मांगीलाल माली निवासी छत्री रोङ भानपुरा को थाना भानपुरा के अपराध क्र 295/2007 धारा 307,323,294,506,34, 298/2002 धारा 324 भादवि, 2-नानुराम पिता कनीराम गुर्जर निवासी सालरीया थाना पाटन जिला झालावाङ को थाना भानपुरा के अपराध क्र0 154/2002 धारा 379 भादवि तथा 3-रघुनाथ पिता अंतरिया कंजर निवासी ग्राम नारायणपुरा तह0 झालरापाटन राजस्थान को थाना भानपुरा के अपराध क्र 154/2002 धारा 379 भादवि में स्थाई वारंट तामील कराये जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी भानपुरा, सउनि गेंदाल पलासिया, आरक्षक 780 नितेश तिवारी एवं आर 244 बाबुलाल अहीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments