Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वारंटीयों के धरपकड अभियान के अंतर्गत थाना नीमच सिटी पुलिस द्वारा फरार 07 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

नीमच  पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे स्थाई,गिरफ्तारी वारंट की तामिली अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्‍ला  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 करणीसिंह शक्‍तावत की टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड अभियान के तहत नीमचसिटी प्राप्‍त प्रकरण क्रमांक 1523/19 , 114/19 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपी ओमप्रकाश पिता रामेश्‍वर पुरोहित उम्र 47 साल निवासी खेडी मोहल्‍ला नीमचसिटी , 02 प्रकरण क्रमांक 40/21 धारा 138 एनआई एकट में आरोपी आ्रेकारलाल पिता मोहनलाल रेगर उम्र 45 साल निवासी ग्राम नेवड , प्रकरण क्रमांक 112/20 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपी विनेाद पिता भंवरलाल यादव उम्र 29 साल निवासी यादव मंडी नीमचसिटी , प्रकरण क्रमांक 667/19 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपी भरत कुमार पिता घीसालाल खाती उम्र 45 साल निवासी नेवड , प्रकरण क्रमांक 288/19 धारा 138 एनआई एक्‍ट मे आरोपी राहुल पिता नेहरू बारोड उम्र 25 साल निवासी नया बाजार नीमचसिटी , प्रकरण क्रमांक 1855/2020 धारा 279,337,304 ए भादवि में आरोपी लालाराम पिता गोपाल मेघवाल उम्र 45 साल निवासी नेवड , प्रकरण क्रमांक 165/20 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपी नरेन्‍द्र कुमार पिता शिवनारायण शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम पिपलोन थाना नीमचसिटी कुल 07 वारंटीयों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि राजेन्‍द सिंह सिसोदिया , सउनि किशन परिहार , सउनि रामबिलास सौलंकी , प्रआर0 407 दिलीप जाट , प्रआर073 खेमराज चौहान , प्रआर0 गोविंदसिंह हाडा  , आरक्षक 168 भेरूसिंह , आर0 अशोक पंवार ,  आरक्षक 409 राजु पाटील , आर0 गोविंद पाटीदार थाना नीमचसिटी की ‍विशेष भुमिका की रही है ।

Post a Comment

0 Comments