Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रसोई गैस पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामो को लेकर दीया धरना तेहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शामगढ आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस बढ़ते हुए दामो एवं अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने बस स्टैंड गाँधी चोक पर धरना दिया एवं राज्यपाल के नाम तेहसीलदार को ज्ञापन सौंपा विरोध प्रदर्शन में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर सरकार को घेरा वही महिला कांग्रेस नेत्रियों द्वारा रोड पर ही ईंटों का चूल्हा बनाकर उस पर चाय बनाई गई और यह दर्शाया गया कि अब आने वाले समय में गैस सिलेंडर आमजन की पहुंच से दूर हो जाएगा और उसे फिर वही चूल्हे पर अपना गुजर-बसर करना होगा इस दौरान कई कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम राकेश पाटीदार, श्रीमती संध्यादेवी जायसवाल ,दया खन्ना, शौकत मंसूरी , पवन पाण्डे अशरफ पठान, जीतू केजी ने सभी को सम्बोधित किया शीतल जायसवाल, सुमित्रा देसाई, कमलेश जायसवाल, मनोज मुजावदीया, ब्लॉक युवक कांग्रेस पवन पांडे, संग्रामसिंह कुरावन, जगदीश मेहता, डॉ. शौकत मंसूरी, फिरोज अगवान, बबलू मेव, गोपाल पटेल ,महेंद्र पोरवाल, बनवारीलाल वर्मा, मोंटी खन्ना, मनोज देसाई, गोरा पठान, रितिक पटेल, राजमल काला, जीतू केजी कार्यक्रम का संचालन आरिफ बेग ने किया इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments