मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार अनु0 अधिकारी पुलिस मंदसौर के मार्गदर्षन में आज दिनांक 27.08.21 को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 08 क्विंटल 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 27.08.21 को पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा पिण्डा फण्टा दलौदा डिगांवमाली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दलौदा तरफ से एक टाटा कंपनी का ट्राला वाहन क्रमांक आरजे 31 जीए 6887 आता दिखाई दिया, जिसे उपस्थित फोर्स की मदद से रोककर ट्राले में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस द्वारा उक्त ट्राले में भरे माल को चेक करने पर सफेद रंग के कट्टों के नीचे काले रंग के कट्टे दिखाई दिये, जो 446 सफेट रंग के कट्टों में कास्टिक सोडा फ्लेक्स तथा 42 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में कुल 08 क्विंटल 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 16,00,000/- रुपये लगभग होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत मय ट्राला वाहन क्र0 आरजे 31 जीए 6887 सहित विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपीगण 1-बंशी पिता ओमप्रकाष जाति बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) एवं 2-विक्रम पिता बहादुरसिंह जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अप0 क्र0 286/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1- बंशी पिता ओमप्रकाष जाति बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) 2- विक्रम पिता बहादुरसिंह जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) जप्तशुदा मश्रुका :- 1- 08 क्विंटल 25 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 16 लाख रुपये लगभग 2- 446 कट्टो में भरा कास्टिक सोडा फ्लेक्स कीमती 15 लाख 61 हजार रुपये 3- टाटा कंपनी ट्राला क्र0 आरजे 31 जीए 6887 कीमती 20 लाख रुपये लगभग पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी0 जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि धर्मेश यादव, प्र0आर0 584 जामसिंह तोमर, प्र0आर0 208 कमलेश देतरिया, प्र0आर0 685 जितेन्द्र श्रीवास्तव, आर0 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, आर0 816 सूरजसिंह, आर0 707 ईश्वर धाकड़, आर0 741 विजय पाटीदार, आर0 चालक 595 मोहन खराड़ी थाना अफजलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments