Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर नीमच मनासा पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा किए जाने और मानसी नायडू के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गयाl


नीमच 9 जुलाई 2021 को पुर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गांधी पचांयती राज संगठन नई दिल्ली की अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी नटराजन एवं म.प्र युवक काग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रांत भुरिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस नीमच की और से लोकत्रांतिक तरिके से एस.पी. कार्यालय का घेराव कर निम्न मांगो की पुर्ति हेतु यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।जिसमें मनासा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश राठोर के विरूद्ध मनासा विधायक व भाजपा के दबाव मे निंतात झुठा आपराधिकप्रकरण एट्रोसीटी एक्ट के तहत दर्ज किया हैं, जब कि सच्चाई यह है कि कथित फरियादी जो कि भाजपा कार्यकर्ता है, से दिनेश राठौर का न तो कोई परिचय है न ही कोई संवाद या विवाद हुआ हैं जिला कांग्रेस ने पुर्व में असत्य मामला खत्म करने हेतु प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया था। किंतु पुलिस ने अब तक मामला निरस्त नही किया हैं कांग्रेस कार्यकर्ता सोनु, रोहित यादव, गोलु,विकास यादव व मानसी नायडु के विरूद्ध ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झण्डे दिखाने पर भादवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया हैं जब कि "शांतिपुर्वक अहिसंक विरोध" से कोई अपराध गठित नही होता, किंतु नीमच पुलिस ने भाजपा के दवाब मे नितांत असत्य रिपोर्ट दर्ज कर तीनो कांग्रेसजनो पर झुठा मामला पंजीबद्घ किया इस घटना के विडियो उपलब्ध है जो स्पष्ट करते है। कि तीनो कार्यकताओं ने पुलिस पर कोई हमला नही किया न कोई शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई । विपक्ष की भुमिका का निवर्हन करना कोई आपराधिक कृत्य नही होता । यह आचरण लोकतंत्र के मुल्यो व विपक्ष की स्वतंत्रता पर आक्षेप है 'जो कतई बर्दाश्त योग्य नही हैं यह मामला तुरत ,खत्म किया जाना चाहिए नीमच में काले झण्डे बताते समय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राष्ट्रीय समन्वयक सु श्री मानसी नायडू जो कि महिला कार्यकर्ता है। जिसके साथ पुलिस कर्मियो ने जो व्यवहार किया हैं वह कानुन के विपरित होकर गंभीर निंदनीय हैं, पुलिस को एक महिला के अधिकार/सम्मान की रक्षा के लिए इन पुलिस कर्मियो के विरूद्ध तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए नीमच जिले में भाजपा पुलिस प्रशासन का कांग्रेसजनो के खिलाफ व विपक्ष को विपक्ष की भुमिका से निवारित करने के लिए दुरूपयोग कर रही हैं हम सभी कांग्रेसजन हमारे आदरणीय नेता सु श्री मिनाक्षी नटराजन एवं श्री विकांत भुरिया के नेतृत्व मे आपके कार्यालय का घेराव कर मांग करते हैं कि मनासा व नीमच थाने पर दर्ज दोनो मुकदमें खत्म किये जाय व महिला कार्यकर्ता मानसी नायडू के साथ किये गये व्यवहार के लिये दोषियो को दण्डित किया जाय ।

Post a Comment

0 Comments