Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

07 साल से फरार डम्फर चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


निम्बाहेडा/12जुलाई राजेन्द्र प्रसाद गोयल पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ, सुभाष चन्द्र चौधरी वृत्ताधिकारी वृत निम्बाहेडा के निर्देशन मे फूलचन्द टेलर पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा ने बताया कि दिनांक 21.10.14 को कैलाश चन्द पिता भगवती लाल ब्राहमण निवासी भांवलिया ने रिपोर्ट पेश की के मेरा एक डम्फर MP 14 HB 0340 अशोक लिलेण्ड का है जो मागरोल चोराया पर खडा था दिनाक 09.10.2014 को रात्री के समय 2.00 से 4.00 बजे के बीच चोरी हो गया । वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर पूर्व में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है । वांछित अभियुक्त लोकेश पिता नारायण दरोगा उम्र 30 साल निवासी खेराबाद थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा अपनी सकूनत से फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु सूरज स.उ.नि. मय जाब्ता हैड कानि . बाबुलाल जाखड , कानि . जगदीश की टीम गठित की गई जिन्होने इमरोज दिनांक 12.07.21 को अभियुक्त लोकेश दरोगा को उसके गावं खेराबाद से गिरफ्तार माननीय न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । स.उ.नि. सूरज कुमार द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments